आईआईएम कलकत्ता ने संस्थान की पहली महिला निदेशक का इस्तीफा मंजूर किया

आईआईएम कलकत्ता ने संस्थान की पहली महिला निदेशक का इस्तीफा मंजूर किया

आईआईएम कलकत्ता ने संस्थान की पहली महिला निदेशक का इस्तीफा मंजूर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: March 25, 2021 11:43 am IST

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) भारतीय प्रबंध संस्थान कलकत्ता के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ ने कहा है कि उन्होंने संस्थान की पहली महिला निदेशक अंजू सेठ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

सेठ ने अपना कार्यकाल पूरा करने से एक साल पहले त्यागपत्र दे दिया था।

बोर्ड ने बुधवार को बयान जारी किया जिसमें यह भी बताया गया कि प्रोफेसर सुबीर भट्टाचार्य को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

 ⁠

आईआईएम कलकत्ता के एक सूत्र ने बताया कि सेठ ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि संस्थान में कुछ लोग, शासन व्यवस्था में सुधार करने के उनके प्रयास का विरोध कर रहे थे और उनकी शक्तियों का अतिक्रमण कर रहे थे।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड ने कहा कि यह दुखद है कि संस्थान छोड़ते समय प्रोफेसर अंजू सेठ ने संस्थान पर आधारहीन आरोप लगाए।

बयान में कहा गया, “आईआईएम कलकत्ता सुशासन और पारदर्शिता की परंपराओं को जारी रखेगा।”

सेठ ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा था कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने खुद को दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया।

आईआईएम के शिक्षकों के एक वर्ग ने हाल ही में मंत्रालय से सेठ की शिकायत की थी।

भाषा यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में