अतीक अहमद के चकिया कार्यालय से अवैध हथियार और नकदी बरामद

अतीक अहमद के चकिया कार्यालय से अवैध हथियार और नकदी बरामद

अतीक अहमद के चकिया कार्यालय से अवैध हथियार और नकदी बरामद
Modified Date: March 21, 2023 / 07:10 pm IST
Published Date: March 21, 2023 7:10 pm IST

प्रयागराज, 21 मार्च (भाषा) माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय से मंगलवार को पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी और करीब एक दर्जन अवैध हथियार बरामद किए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतीक अहमद के चकिया कार्यालय के सामने का हिस्सा काफी पहले ही बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया था और आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यालय की तलाशी ली गई जहां से लाखों रुपये नकद और एक दर्जन के करीब हथियार बरामद हुए।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की एक जेल में बंद हैं और दूसरी ओर इसी हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे फरार हैं।

 ⁠

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में