आयुर्वेदिक चिकित्सकों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने का विरोध, IMA ने शुरू किया अनशन

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने का विरोध, IMA ने शुरू किया अनशन

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने का विरोध, IMA ने शुरू किया अनशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: February 1, 2021 12:29 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि उसके सदस्यों ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ सोमवार से देशभर के 50 से अधिक स्थानों पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। केन्द्रीय भारतीय औषधि परिषद (सीसीआईएम) की एक अधिसूचना के मुताबिक, आयुर्वेद के परास्नातक चिकित्सकों को कुछ सामान्य तरह की सर्जरी करने की इजाजत दी गई है।

read more:दिल्ली दंगा: अदालत ने अभियोजन पक्ष से यूएपीए मामले में तन्हा की जमा…

आईएमए ने कहा कि नयी व्यवस्था के चलते ‘मिक्सोपैथी’ की शुरुआत हो जाएगी। आईएमए ने एक बयान में कहा कि जनसुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के तहत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी देशभर के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। इसके मुताबिक, यह क्रमिक भूख हड़ताल 14 फरवरी तक जारी रहेगी। सात फरवरी को महिला डॉक्टर देशव्यापी भूख हड़ताल की अगुवाई करेंगी।

 ⁠

read more:सरकार ने वित्तवर्ष 2022 में कृषि ऋण लक्ष्य में 10 प्रतिशत वृद्धि का…

आईएमए ने आयुष मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था सीसीआईएम की अधिसूचना की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘ आईएमए अव्यवहारिक, अवैज्ञानिक और अनैतिक अधिसूचना को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करता है।’’ बयान के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन और डेंटल एसोसिएशन ने भी देशभर में उनके विरोध को अपना समर्थन दिया है। आईएमए ने कहा कि वह देशभर में जागरूकता अभियान चलाएगी क्योंकि यह लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ा है। बयान के मुताबिक, ‘‘ आईएमए के सभी सदस्य अपने सांसदों और विधायकों को इस अधिसूचना की वास्तविक तस्वीर से अवगत करेंगे।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com