आयुर्वेदिक चिकित्सकों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने का विरोध, IMA ने शुरू किया अनशन
आयुर्वेदिक चिकित्सकों को ऑपरेशन की अनुमति दिए जाने का विरोध, IMA ने शुरू किया अनशन
नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि उसके सदस्यों ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ सोमवार से देशभर के 50 से अधिक स्थानों पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। केन्द्रीय भारतीय औषधि परिषद (सीसीआईएम) की एक अधिसूचना के मुताबिक, आयुर्वेद के परास्नातक चिकित्सकों को कुछ सामान्य तरह की सर्जरी करने की इजाजत दी गई है।
read more:दिल्ली दंगा: अदालत ने अभियोजन पक्ष से यूएपीए मामले में तन्हा की जमा…
आईएमए ने कहा कि नयी व्यवस्था के चलते ‘मिक्सोपैथी’ की शुरुआत हो जाएगी। आईएमए ने एक बयान में कहा कि जनसुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने के तहत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी देशभर के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। इसके मुताबिक, यह क्रमिक भूख हड़ताल 14 फरवरी तक जारी रहेगी। सात फरवरी को महिला डॉक्टर देशव्यापी भूख हड़ताल की अगुवाई करेंगी।
read more:सरकार ने वित्तवर्ष 2022 में कृषि ऋण लक्ष्य में 10 प्रतिशत वृद्धि का…
आईएमए ने आयुष मंत्रालय के तहत आने वाली संस्था सीसीआईएम की अधिसूचना की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘ आईएमए अव्यवहारिक, अवैज्ञानिक और अनैतिक अधिसूचना को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करता है।’’ बयान के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन और डेंटल एसोसिएशन ने भी देशभर में उनके विरोध को अपना समर्थन दिया है। आईएमए ने कहा कि वह देशभर में जागरूकता अभियान चलाएगी क्योंकि यह लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ा है। बयान के मुताबिक, ‘‘ आईएमए के सभी सदस्य अपने सांसदों और विधायकों को इस अधिसूचना की वास्तविक तस्वीर से अवगत करेंगे।’’

Facebook



