सामान्य बीमारियों के मरीजों को ऑनलाइन मुफ्त परामर्श दे रहे हैं कोलकाता के डॉक्टर
सामान्य बीमारियों के मरीजों को ऑनलाइन मुफ्त परामर्श दे रहे हैं कोलकाता के डॉक्टर
कोलकाता, सात सितम्बर (भाषा) ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की एक पहल के तहत शहर के 40 विशेषज्ञ डॉक्टर सामान्य बीमारियों के मरीजों को मुफ्त में ऑनलाइन परामर्श दे रहे हैं।
आईएमए के राज्य सचिव शांतनु सेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मरीज अप्वाइंटमेंट लेकर क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-दक्षिणी जापान में तूफान के साथ बारिश और तेज हवाएं
उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहल पांच सितम्बर को शुरू की गई, क्योंकि वैश्विक महामारी के मद्देनजर कई मरीजों (जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं) को तत्काल परामर्श की जरूरत है। हमने 35 डॉक्टरों के साथ इसकी शुरुआत की थी और छह सितम्बर को इसके साथ 40 डॉक्टर जुड़ गए। हम जल्द ही 100 डॉक्टरों को इसके साथ जोड़ना चाहते हैं।’’
केएमसी के मेयर, शहरी विकास एवं नगर निगम मामलों के मंत्री फरहाद हकीम ने भी ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने ईरानी समकक्ष से द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक…

Facebook



