फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिशः IMD issues heavy rain alert in many states of the country
नई दिल्लीः Heavy rain alert in many states देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से ही धूप चुभने लगी है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वालों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में दिन में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बादल छाने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
Read more : नशेड़ी ड्राइवर बना 3 लोगों के लिए यमराज, अनियंत्रित होकर नहर में गिरा ट्रैक्टर
Heavy rain alert in many states भीषण गर्मी के बीच मौसम में अचानक आए बदलाव का बड़ा कारण हिमालय के ऊपर से निकल रहे एक पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। बुधवार दोपहर से इसमें आया बदलाव गुरुवार तक बना रहेगा। गुरुवार सुबह से ही सड़कों पर हवा के कारण धूल उड़ती नजर आई वहीं बादल छाए रहने से चिलचिलाती धूप से निजात मिली। बता दें कि आज दिल्ली सहित कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इससे गर्मी से बहुत ज्यादा निजात मिलने की संभावना नहीं है।
Read more : मोबाइल खरीदने पर फ्री मिल रहा पेट्रोल और नींबू, यहां के दुकानदार ने ग्राहकों के लिए शुरू किया ऑफर
उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व दक्षिण से आ रही नम हवाओं के दबाव के चलते आज (बृहस्पतिवार) गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है। कहीं-कहीं हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है। ऐसे में अलर्ट रहने की भी जरूरत है।
Read more : बेटी के लिए सजा था मंडप, लेकिन बाप ने रचाई शादी, मामला जानकर हर कोई रह गया दंग
हिमाचल प्रदेश में बारिश और अंधड़ की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बारिश-बर्फबारी को लेकर जारी येलो अलर्ट बेअसर साबित हुआ। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार और शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। 23 और 24 अप्रैल को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। बुधवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली।
Read more : ‘भारत माला परियोजना के मुआवजा राशि में इतना अंतर क्यों?, नितिन गडकरी करें समाधान’
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड में दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Facebook



