IMD issues heavy rain alert with thunderstorm in many states of India

फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में होगी बारिश, इन इलाकों में आंधी तूफान का अलर्ट

फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में होगी बारिशः IMD issues heavy rain alert with thunderstorm in many states of India

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 1, 2022/6:48 pm IST

नई दिल्‍लीः IMD issues heavy rain alert with thunderstorm केरल में मानसून की दस्तक के बाद देश के कई राज्यों में प्री मानसून एक्टिवी की शुरूआत हो गई है। कई राज्यों में छिटपूट बारिश दर्ज की गई है। वहीं अब मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौमस विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थितियां रहने की आशंका है। वहीं गुरुग्राम, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर समेत हरियाणा के अलग अलग हिस्‍सों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश होगी।

Read more : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मोबाइल ऐप के जरिए ऐसे होता था कारोबार, दो आरोपी गिरफ्तार  

IMD issues heavy rain alert with thunderstorm मौसम विभाग के अनुसार मुताबिक हरियाणा से बांग्लादेश के बीच पूर्व से पश्चिम कम दवाब क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में एक हफ्ते तक लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानी देश में पहले से लगाए गए अनुमान से ज्यादा बारिश होने की संभावना जता रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्‍सों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

Read more :  दर्दनाक हादसा : खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, एक शिक्षक की मौत, एक गंभीर रुप से घायल.. 

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान नगालैंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय कर्नाटक और सिक्किम के कुछ हिस्‍सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश संभव है। ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।