दीपावली पर मंडरा रहा है चक्रवात का खतरा, इन जिलों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Issues Heavy Rain and Cyclone warning in Diwali Festival

दीपावली पर मंडरा रहा है चक्रवात का खतरा, इन जिलों में हो सकती है बारिश,  IMD ने जारी किया अलर्ट

All Schools will Close

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 18, 2022 2:51 pm IST

भुवनेश्वर : IMD Issues Heavy Rain and Cyclone warning भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और वह सप्ताहांत तक चक्रवात में बदल सकता है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

Read More :  ‘आश्रम 3’ फेम कविता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

IMD Issues Heavy Rain and Cyclone warning उसने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और 22 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य में यह दबाव का क्षेत्र बन सकता है। आईएमडी के मुताबिक, इसके बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है।

 ⁠

Read More : Actress Neha Malik : भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस नेहा मलिक के हुस्न ने मचाया तहलका, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने

उन्होंने कहा, “ कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर हम और विवरण दे सकते हैं।” ओडिशा सरकार ने इस पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। राज्य ने तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।