केरल में बारिश जारी, आईएमडी ने दो जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

केरल में बारिश जारी, आईएमडी ने दो जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

केरल में बारिश जारी, आईएमडी ने दो जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया
Modified Date: June 18, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: June 18, 2025 4:51 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 18 जून (भाषा) केरल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित होने के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब बहुत भारी बारिश से है जिस दौरान 11 सेमी से 20 सेमी तक की वर्षा हो सकती है।

इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना के कारण बुधवार और बृहस्पतिवार को केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने की गतिविधियां न करने की चेतावनी दी है।

 ⁠

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान राज्य में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, कई जगहों पर लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है क्योंकि उनके घर और आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में