मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश में कमी का अनुमान लगाया

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश में कमी का अनुमान लगाया

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में बारिश में कमी का अनुमान लगाया
Modified Date: October 6, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: October 6, 2025 6:37 pm IST

कोलकाता, छह अक्टूबर (भाषा) मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में सोमवार को बारिश में कमी का अनुमान जताया है जो इस क्षेत्र के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिये राहत की बात है ।

प्रदेश के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उप-हिमालयी जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। साथ ही, पहाड़ियों में विनाशकारी भूस्खलन के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश में कमी आने का अनुमान लगाते हुए, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 12 अक्टूबर तक इस क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि मंगलवार सुबह तक उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ बारिश और तेज़ हवायें चलने तथा बिजली गिरने की आशंका है।

उत्तर बंगाल के किसी भी जिले में भारी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में 24 घंटों में लगभग कोई बारिश नहीं हुई है।

हालांकि, इस अवधि के दौरान कूचबिहार (75 मिमी) और अलीपुरद्वार (78 मिमी) में अच्छी-खासी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार सुबह तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में