अधीर भाजपा के एजेंट, उन्होंने बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन में बाधा डाली: अभिषेक

अधीर भाजपा के एजेंट, उन्होंने बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन में बाधा डाली: अभिषेक

अधीर भाजपा के एजेंट, उन्होंने बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन के गठन में बाधा डाली: अभिषेक
Modified Date: May 1, 2024 / 08:58 pm IST
Published Date: May 1, 2024 8:58 pm IST

समसी (पश्चिम बंगाल), एक मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एजेंट होने का आरोप लगाया और उन्हें विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के गठन में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

यहां पार्टी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को जंगीपुर में चौधरी के कथित भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि भाजपा को वोट देना टीएमसी को वोट देने से बेहतर है।

कथित वीडियो में मौजूदा सांसद और बहरामपुर से उम्मीदवार चौधरी को एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए और यह कहते हुए दिखाया गया है कि ‘‘टीएमसी को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि चौधरी के कार्य भाजपा के मकसद को पूरा कर रहे थे। टीएमसी महासचिव ने कहा, ‘‘हम सभी चाहते थे कि बंगाल में ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन हो। लेकिन चौधरी ने भाजपा के हाथों को मजबूत करने के लिए ऐसा नहीं होने दिया।’’

भाषा संतोष धीरज

धीरज


लेखक के बारे में