रेलवे का अहम फैसला, JEE, NDA, NEET परीक्षा के लिए बिहार में 2 से 15 सितम्बर तक विशेष ट्रेन चलेगा

रेलवे का अहम फैसला, JEE, NDA, NEET परीक्षा के लिए बिहार में 2 से 15 सितम्बर तक विशेष ट्रेन चलेगा

रेलवे का अहम फैसला, JEE, NDA, NEET परीक्षा के लिए  बिहार में 2 से 15 सितम्बर तक विशेष ट्रेन चलेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 2, 2020 10:03 am IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने अहम फैसला लिया है। NEET और JEE के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देने के एक दिन बाद बिहार में इन परीक्षाओं में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया।

पढ़ें- अगले 24 घंटों में इन 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए लगभग 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है। 

 ⁠

पढ़ें- 78,357 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 37 लाख..

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितम्बर को जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन एक से छह सितम्बर तक आयोजित करने की योजना बनायी गई है। साझा एनडीए 2020 परीक्षा छह सितम्बर को निर्धारित है। पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं। गोयल ने सोमवार को कहा था कि छात्रों और उनके एक एक अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए उन्हें प्रवेश पत्र दिखाना पड़ेगा।

पढ़ें- पैंगोंग झील के करीब भारतीय सेना की स्थिति मजबूत, बढ़ाई गई सेना और ट…

भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी एमईएमयू/डीईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

 

 

0


लेखक के बारे में