Dhanvantri Stotra in Operation Theatre: सर्जरी से पहले भगवान का आह्वान.. ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों की टीम ने किया धन्वन्तरी स्रोत का पाठ, वीडियो वायरल
हिन्दू धर्म में भगवान धन्वन्तरी को आरोग्य का देव माना जाता है। हिन्दू सनातन मान्यताओं के मुताबिक वे मानव समाज के स्वास्थ्य की रक्षा करते है, उन्हें उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करते है। यही वजह है कि चिकित्सकों की टीम उनका आह्वान कर रही है।

Dhanvantri Stotra in Operation Theatre Viral Video || Image- Times Algebra file
- 🟡 1. ऑपरेशन थियेटर में धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ वायरल
- 🟡 2. भगवान धन्वंतरि को किया गया आह्वान
- 🟡 3. धार्मिक परंपरा और चिकित्सा का समावेश
Dhanvantri Stotra in Operation Theatre Viral Video: बेंगलुरु: सनातन हिन्दू समाज में मान्यताओं के मुताबिक़ जब कभी कोई कार्य शुरू किया जाता है तो, इष्ट देवों को याद किया जाता है, उनका आह्वान किया जाता है। और ऐसा सिर्फ हिन्दू धर्म ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सभी धर्मों में तय है कि, किसी भी नेक काम की शुरुआत अपन इष्ट देवों की आराधना से शुरू होती है।
प्रार्थना के माध्यम से उस काम के निर्बाध रूप से सफल और पूरा होने की कामना की जाती है। लेकिन क्या अपने कभी ऐसा दृश्य देखा जब डॉक्टरों की टीम किसी ऑपरेशन यानी सर्जरी को शुरू करने से पहले इस तरह का कोई पाठ या प्रार्थना करे? शायद नहीं। लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि, मुख्य डॉक्टर समेत उनकी पूरी टीम सर्जरी शुरू करने से पहले ऑपरेशन थियेटर में हाथ जोड़कर भगवान धन्वन्तरी का आह्वान कर रहे है। जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो कर्नाटक के कुमारेश्वर अस्पताल का है जहां डॉक्टरों कीं पूरी टीम पूरी तन्मयता से पाठ करते दिखाई पड़ रहे है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
MUST WATCH – pic.twitter.com/LhLCgR3OiV
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) July 4, 2025
Dhanvantri Stotra in Operation Theatre Viral Video: बता दें कि हिन्दू धर्म में भगवान धन्वन्तरी को आरोग्य का देव माना जाता है। हिन्दू सनातन मान्यताओं के मुताबिक वे मानव समाज के स्वास्थ्य की रक्षा करते है, उन्हें उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करते है। यही वजह है कि चिकित्सकों की टीम उनका आह्वान कर रही है।