दिल्ली में लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक मेट्रो से जुड़ेंगे

दिल्ली में लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक मेट्रो से जुड़ेंगे

दिल्ली में लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक मेट्रो से जुड़ेंगे
Modified Date: July 29, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: July 29, 2025 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दिल्ली मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के चौथे चरण के तहत लाजपत नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच एक महत्वपूर्ण मेट्रो लिंक का निर्माण किया जाएगा। रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने एक बयान में कहा, ‘‘यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुगम, बेहतर और अधिक कुशल बनाएगी। इस परियोजना की लागत लगभग 447.42 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) है और इसके 36 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।’’

आरवीएनएल के अनुसार, यह दिल्ली मेट्रो की पहली ऐसी परियोजना है जो कंपनी को सौंपी गई है। आरवीएनएल रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है।

 ⁠

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 7.298 किलोमीटर लंबे पुल (सड़क से उपर मेट्रो लाइन) का डिजाइन और निर्माण भी इस कार्य में शामिल है। जबकि साकेत जी ब्लॉक पुष्प विहार, साकेत डिस्ट्रिक सेंटर, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, जीके-1, एंड्रयूज गंज और लाजपत नगर में सड़कों के ऊपर सात स्टेशन प्लेटफॉर्म भी इसमें शामिल होंगे।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में