दिल्ली में उपराज्यपाल ने सहायक लोक अभियोजकों के लिए उच्च वेतनमान को मंजूरी दी

दिल्ली में उपराज्यपाल ने सहायक लोक अभियोजकों के लिए उच्च वेतनमान को मंजूरी दी

दिल्ली में उपराज्यपाल ने सहायक लोक अभियोजकों के लिए उच्च वेतनमान को मंजूरी दी
Modified Date: January 1, 2024 / 06:52 pm IST
Published Date: January 1, 2024 6:52 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय के तहत कार्यरत सभी सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) को उच्च संशोधित वेतनमान देने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एपीपी को तीन सितंबर 2015 से इसके सभी परिणामी लाभ प्राप्त होंगे। अधिकारियों ने कहा कि एपीपी को अब 5,400 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ ‘पे बैंड तीन’ मिलेगा।

एपीपी के लिए मौजूदा वेतनमान 4,800 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ ‘पे बैंड दो’ में है। अधिकारियों ने कहा कि वेतनमान में संशोधन का प्रस्ताव गृह विभाग द्वारा दिल्ली सरकार के वित्त विभाग के परामर्श से मामले की जांच के बाद रखा गया था, जो एपीपी के लिए संशोधित वेतनमान के कार्यान्वयन के प्रस्ताव से सहमत था।

 ⁠

अभियोजन निदेशालय के अभियोजन अधिकारियों के वेतनमान में संशोधन को मंजूरी देने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक सितंबर, 2015 के फैसले को लागू करने के संबंध में उच्च न्यायालय ने तीन सितंबर, 2015 को दिल्ली सरकार को जरूरी अनुपालन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में