यहां सरकारी स्कूलों में सिर्फ 15 दिनों की होगी गर्मी की छुट्टी, प्राइवेट स्कूलों पर हुआ ये फैसला

Delhi Schools Summer Vacation: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन आम तौर पर 10 मई को शुरू हो जाते हैं, मगर इस बार ऐसा नहीं हो रहा है, कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए अब गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 15 जून से लेकर 30 जून यानी 15 दिनों की ही होगी।

यहां सरकारी स्कूलों में सिर्फ 15 दिनों की होगी गर्मी की छुट्टी, प्राइवेट स्कूलों पर हुआ ये फैसला

Delhi Schools Summer Vacation

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: May 12, 2022 4:51 pm IST

Delhi Schools Summer Vacation: नई दिल्‍ली, 12 मई 2022। इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां लगभग दो महीने की जगह बस 15 दिनों की होंगी। ऐसा ‘मिशन बुनियाद’ की वजह से हुआ है। दरअसल, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां आम तौर पर 10 मई को हो जाती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है, कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए अब गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 15 दिनों की होंगी। स्‍कूल केवल 15 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: NSUI के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल, कार्यकर्ताओं को पद देने के लिए कर रहे पैसे की मांग

बता दें कि पिछले दो सालों में कोरोना लॉकडाउन के चलते पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ, जिसकी वजह से सरकार मानती है कि छात्रों में लर्निंग गैप हो गया है, यानि वो जिस क्लास में हैं उससे उनकी क्षमता कम है, इसी अंतर को कम करने के लिए लगभग 35 दिनों की अतिरिक्त क्लास सरकारी स्कूलों में लगाई जा रही है। हालांकि, प्राइवेट स्‍कूल छुट्टियों को लेकर खुद अपना फैसला लेंगे।

 ⁠

read more: ग्वालियर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सैलून और स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, 3 महिला और 3 पुरुष गिरफ्तार

तीसरी से लेकर नौंवी तक छात्रों के लिए क्लास

नर्सरी से लेकर दूसरी क्लास तक के छात्रों को ही पूरी गर्मी छुट्टी मिल पाएगी, तीसरी से लेकर नौंवी तक के छात्रों के लिए क्लास उन्हें आगे के लिए तैयार करने के लिए लगाई जाएंगीं वहीं कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र पहले भी तैयारी के लिए क्लासेज़ गर्मी की छुट्टियों में होती रही हैं जो इस बार भी होंगी।

read more: महिला डॉक्टर के घर डकैती का खुलासा, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए थे बदमाश

बच्चों के अभिभावकों की स्वास्थ्य को लेकर चिंता

दिल्ली में इस साल गर्मी रिकॉर्ड कायम कर रही है, ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है, चूंकि मिशन बुनियाद के तहत कक्षाएं शुरु भी हो गई हैं, तो छात्रों का इसे लेकर मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। सरकारी स्कूलों के प्रबंधन से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं कि गर्मी की वजह से लगभग आधे छात्र ही स्कूल आ रहे हैं, हालाकि छात्रों पर इस दौरान स्कूल आने के लिए दबाव नहीं दिया जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com