जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में शुरूआती घंटों में 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में शुरूआती घंटों में 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में शुरूआती घंटों में 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 4, 2020 10:59 am IST

जम्मू, चार दिसंबर, (भाषा) जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण में शुरूआती घंटों में 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में सर्वाधिक 41.60 प्रतिशत हुआ है, जबकि जम्मू क्षेत्र के राजौरी में पूर्वाह्नन 11 बजे तक सर्वाधिक 43.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा में 15.90 प्रतिशत, बांदीपुरा में 32.36, बारामुला में 12.6, गंदेरबल में 7.38, बडगाम में 28.11, पुलवामा में 5.43, शोपियां में 10.09, कुलगाम में 41.60 और अनंतनाग में 7.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 ⁠

एसईएसी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, इसी तरह जम्मू संभाग में, पूर्वाह्न 11 बजे तक किश्तवार में 35.03 प्रतिशत, डोडा में 28.28, रामबन में 35.30, रियासी में 39.24, जम्मू में 39.31, राजौरी में 43.83 और पुंछ में 35.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

पूर्वाह्न 11 बजे तक कश्मीर संभाग में 13.64 प्रतिशत, जबकि जम्मू संभाग में 37.17 प्रतिशत मतदान हुआ।

डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में 33 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जा रहा है। इनमें कश्मीर संभाग में 16 और जम्मू संभाग में 17 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान पंच एवं सरपंच के रिक्त पड़े पदों के लिए भी कराए जा रहे हैं।

भाषा

सुभाष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में