मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थानान्तर्गत केनदरी गांव के पास देर रात पुलिस के गश्त जीप और बारातियों को ले जा रहे एक टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिससे इस हादसे में दुल्हे के चचेरे भाई और मौसा समेत दो बारातियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कल देर रात की है, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें से अस्पताल जाते समय दो लोगों की मौत हो गयी। पलामू में नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनूप बङाईक ने बताया कि दुर्घटना में चार पुलिस जवानों को चोट आई है जो अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान दिगम्बर भुइयां (34) और राजू भुइयां (20) के रूप में की गयी है।
खबर चीन अजहर भारत तीन
1 hour agoखबर चीन अजहर भारत दो
1 hour ago