झारखंड में खदान धंसी, दो लोगों की मौत, दो को बचाया गया, चार अभी लापता
झारखंड में खदान धंसी, दो लोगों की मौत, दो को बचाया गया, चार अभी लापता
कोडरमा (झारखंड) 22 जनवरी (भाषा) झारखंड में कोडरमा के फुलवरिया इलाके में बृहस्पतिवार को एक खदान धंसने से वहां अभ्रक के टुकड़े चुन रहे आठ लोग दब गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि दो के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। चार लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोडरमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारिब ने बताया कि दो लोगों को कल बचा लिया गया था और शुक्रवार को दो लोगों के शव बरामद किए गए। अन्य चार लोगों की अब भी तलाश जारी है।
एसपी के अनुसर बृहस्पतिवार शाम अभ्रक के टुकड़े चुनने के दौरान कोडरमा जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया के पास खदान धंसने से आठ लोग उसमें दब गये।
उन्होंने बताया कि खदान धंसने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दो लोगों को बाहर निकाल लिया था। बाहर निकाले गये राजेश सिंह घटवार और संजय सिंह घटवार की हालत गंभीर है, उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी खदान में फंसे बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं।
भाषा इन्दु निहारिका पवनेश
पवनेश

Facebook



