ओडिशा में छह लोकसभा और 42 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान
ओडिशा में छह लोकसभा और 42 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान
(फोटो के साथ)
भुवनेश्वर, एक जून (भाषा) ओडिशा में शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में छह सीट और 42 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक लगभग 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर संसदीय क्षेत्रों के साथ-साथ इन लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले 42 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन.बी. ढल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ खबरों को छोड़कर अब तक 10,882 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों को दूर कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक 99.61 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 49.77 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अधिकारियों ने बताया कि जाजपुर जिले के ओलीचंदनपुर में बूथ स्तर के अधिकारी के रूप में तैनात सहायक शिक्षक मनोरंजन साहू ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इसी तरह बालासोर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के ईश्वरपुर में मतदान केंद्र पर कतार में खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों की मौत संभवत: लू लगने के कारण हुई।
जगतसिंहपुर लोकसभा सीट के गोप इलाके और केन्द्रपाड़ा लोकसभा सीट के सालीपुर में एक मतदान केन्द्र के बाहर अलग-अलग समूहों के बीच झड़प में दो लोग घायल हो गए।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सालीपुर उम्मीदवार अरिंदम रे ने सालीपुर और महांगा विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों पर बीजू जनता दल (बीजद) कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली का आरोप लगाया।
झड़पों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीईओ ने कहा कि किसी भी बूथ पर कोई झड़प नहीं हुई है। हालांकि, निर्वाचन आयोग को बूथों के बाहर उपद्रव की खबरें मिली हैं और पुलिस ने सभी मामलों में तुरंत हस्तक्षेप किया है।
उन्होंने बताया कि बालासोर सीट पर सबसे अधिक 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जगतसिंहपुर में 52.52, मयूरभंज में 51.03, जाजपुर में 48.80, केंद्रपाड़ा में 46.46 और भद्रक में 46.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य की जिन 42 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान हो रहा है, उनमें से बालासोर जिले के रेमुना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 59.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 41.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
ओडिशा में छह संसदीय क्षेत्रों के लिए 66 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 394 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चरण में कई प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा जिनमें विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक, सरकार के मुख्य सचेतक प्रशांत मुदुली, ओडिशा के छह मंत्री और चार मौजूदा सांसद शामिल हैं।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत

Facebook



