पिथौरागढ़ में पेनागाड़ नदी में भूस्खलन से बनी झील से बहाव शुरू, खतरा टला

पिथौरागढ़ में पेनागाड़ नदी में भूस्खलन से बनी झील से बहाव शुरू, खतरा टला

पिथौरागढ़ में पेनागाड़ नदी में भूस्खलन से बनी झील से बहाव शुरू, खतरा टला
Modified Date: July 2, 2023 / 08:48 pm IST
Published Date: July 2, 2023 8:48 pm IST

देहरादून, दो जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील में पेनागाड़ नदी में भूस्खलन के कारण जल का बहाव रूकने से बनी झील से पानी निकलना शुरू हो गया है, जिससे बोना तथा गोल्फा गांव पर बना खतरा टल गया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मुनस्यारी के तहसीलदार के हवाले से बताया कि तहसील के कनलका क्षेत्र के बोना गांव में पेनागाड़ नदी में भूस्खलन होने के कारण झील बनने की सूचना मिली थी, जिसकी जांच कनलका के राजस्व उपनिरीक्षक से कराई गयी ।

हालांकि, उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि झील से पानी की निकासी शुरू हो चुकी है और फिलहाल बोना तथा गोल्फा गांवों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है ।

 ⁠

तहसीलदार के अनुसार, जांच रिपोर्ट के साथ पेनागाड़ नदी के सुचारू रूप से बहने का वीडियो भी प्राप्त हुआ है।

भाषा दीप्ति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में