राजस्थान में थाने में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

राजस्थान में थाने में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

राजस्थान में थाने में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 23, 2021 3:39 pm IST

कोटा, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान के कोटा जिले में 32 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस थाने के अंदर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जहां उसे सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में रखा गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार यह जानकारी दी।

हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उसकी जान ली है।

पुलिस उपाधीक्षक भागवत सिंह हिंगद ने कहा कि 32 वर्षीय कमल लोढ़ा को उसकी मौसी और उसके बेटे रवि की शिकायत पर बुधवार शाम करीब पांच बजे नयापुरा पुलिस स्टेशन लाया गया। लोढ़ा के रिश्तेदारों का आरोप है कि वह नशे की हालत में उपद्रव कर रहा था।

 ⁠

सिंह ने कहा कि मस्जिद नयापुरा इलाके के निवासी लोढ़ा के साथ उसकी मां भी थी, जो बाद में कानूनी औपचारिकताओं के लिए उसकी आईडी और फोटो लेने के लिए घर चली गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब लोढ़ा की गिरफ्तारी की औपचारिकताएं चल रही थीं, तो उसने पूछा कि क्या वह शौचालय जा सकता है।

हिंगद ने कहा कि उसे थाने के बैरक के भीतर एक शौचालय में ले जाया गया जहां उसने कथित तौर पर शाम करीब सवा सात बजे अपनी कमीज को लोहे की ग्रिल से बांधकर उसमें लटककर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

लोढ़ा के परिवार के सदस्यों ने भाजपा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजाल के साथ थाने के बाहर धरना दिया और थाने के कर्मचारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और 10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की।

परिजनों ने शव लेने या पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। डीएसपी ने कहा कि उन्हें धरना खत्म करने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास पाठक स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

लोढ़ा के खिलाफ चोरी के चार और अवैध हथियार रखने के पांच मामले दर्ज हैं।

हिंगद ने बताया कि उसके खिलाफ 26 अगस्त को उसी थाने में, नशे की हालत में हंगामा करने का मामला दर्ज किया गया था।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में