ममता शर्मसार! हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में मां ने अपने ही मासूम के साथ किया घिनौना काम, फिर जो हुआ..

Mother threw the newborn in the bushes : एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मां ने 15 घंटे पहले पैदा हुई नवजात बच्ची को झांडियों के बीच फेंक आई। वो तो भला हो उन चार दोस्तों का जिन्होंने समय रहते उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

ममता शर्मसार! हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में मां ने अपने ही मासूम के साथ किया घिनौना काम, फिर जो हुआ..

Dead body of unknown newborn girl found under Kunda river bridge

Modified Date: January 9, 2023 / 02:51 pm IST
Published Date: January 9, 2023 2:51 pm IST

Mother threw the newborn in the bushes : राजस्थान। पूरे देश में ठंड का कहर जारी ,तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रहा है। जिस समय लोग ठंड से बचने के लिए खुद को आग और कंबल से सुरक्षित रख रहे हैं, उसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मां ने 15 घंटे पहले पैदा हुई नवजात बच्ची को झांडियों के बीच फेंक आई। वो तो भला हो उन चार दोस्तों का जिन्होंने समय रहते उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

कड़कड़ाती ठंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भारी जाम, पूरी रात परेशान हो सकते हैं यात्री

झाड़ियों में पैकेट में पड़ी थी बच्ची

Mother threw the newborn in the bushes : दरअसल, ये मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले में बालोतरा कस्बे का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मां के बच्ची को कंटीली झाड़ियों में फेंक जाने के बाद उस जगह से थोड़ी देर बाद चार दोस्त टहलते हुए निकल रहे थे तब उन्होंने बच्ची को देखा, जिसके बाद दोस्तों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची जब अस्पताल आई थी, तब उसकी हालात नाजुक थी। देर तक ठंड में रहने के कारण बच्ची को सर्दी हो गई है। हालांकि, अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है और उसे वार्मर में रखा गया है।

 ⁠

ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प की दो और ब्रांच ध्वस्त, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, करोड़ों की लेनदेन का हुआ खुलासा

मां बाप की तलाश में जुटी पुलिस

Mother threw the newborn in the bushes : जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस नवजात के मां बाप की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, कस्बे में रहने वाले चार दोस्तरोज टहलने के लिए जाते हैं, सोमवार की सुबह भी वह टहलने के लिए निकले थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह जैसे ही रेलवे स्टेशन के रास्ते आगे बढ़े तो उन्हें कंटीली झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद चारों दोस्तों ने जाकर देखा तो वहां झाड़ियों में एक पैकेट में बच्ची पड़ी थी। दोस्तों ने तुरंत पैकेट खोलकर बच्ची को बाहर निकालकर और अपने कपड़े ओढ़ाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में