corona update:

देश में बीते 24 घंटे में 42,363 लोगों ने कोरोना को दी मात, 415 की गई जान, 29,689 नए केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 27, 2021/1:23 pm IST

corona update: नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 29,689 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना अपडेट में इसकी जानकारी दी। बता दें कि 17 मार्च के बाद से यह पहला मौका है, जब कोरोना के नए मामलों का इतने कम हुए हो।

पढ़ें- स्कूल से चोरी वैक्सीन की वसूली के निर्देश, ड्यूटी में तैनात कर्मियों से वसूल की जाएगी 16,450 रुपए की रकम

corona update: वहीं, भारत में अब तक कुल 3,14,40,951 पॉजिटिव मामले दर्ज हो चुके हैं। केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के इतने मामले दर्ज हुए हैं।

पढ़ें- अगस्त में टोटल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी बैंकिंग काम.. देखें छुट्टियों की सूची

पिछले 24 घंटे के दौरान 415 नई मौतें भी हुई। इनसे कुल मौतों की संख्या 4,21,382 हो गई है। इसके अलावा बीते दिन कुल 42,363 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब तक कुल 3,06,21,469 की संख्या में लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 3,98,100 है।

पढ़ें –ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति, सड़क निर्माण, कॉलेजों में रिक्त पदों की कब होगी पूर्ति? सदन में उठी गूंज 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘भारत में 132 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 30,000 से कम आए हैं।​

पढ़ें- राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत

रिकवरी रेट बढ़कर 97.39% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73% है।’ इसके अलावा वैक्सीन पर भी जानकारी दी गई। देश में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 66,03,112 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44,19,12,395 हो गया है।