रात में पत्नी ने की ना…. तो पति ने ले ली जान, फिर खुद ही…
In the night, the wife did not, so did the murder, then herself...
मुंबई । मालवानी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। 55 वर्षीय पति ने एक छोटी सी बात के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी ने जब पति को अपने करीब आने से इंकार किया तो पति गुस्से से लाल हो गया। पति ने सिर्फ इस बात के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने रात में उसके बगल सोने से मना कर दिया था। पत्नी के ना कहने की बात ने दोनों के बीच विवाद पैदा कर दिया। गुस्से में आकर आरोपी ने पास पड़े पत्थर की चक्की से अपने 48 वर्षीय पत्नी पर वार कर दिया।
ये भी पढ़ें: mp municipal election results: ओरछा नगर परिषद में भाजपा के 7 पार्षद जीते, कांग्रेस ने जीते 4 वार्ड..देखें सूची
इस घटना ने अधेड़ महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। कोई कुछ कर पाता इससे पहले महिला ने दम तोड़ दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद पति बलाडे ने मालवानी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



