शादी में दूल्हन को स्टेज से उतारने, दूल्हे को धक्का और मेहमानों पर लाठी भांजने वाले DM साहब ने मांगी माफी, सोशल मीडिया में लोगों ने सुनाई खरी-खोटी….watch video

शादी में दूल्हन को स्टेज से उतारने, दूल्हे को धक्का और मेहमानों पर लाठी भांजने वाले DM साहब ने मांगी माफी, सोशल मीडिया में लोगों ने सुनाई खरी-खोटी....watch video

शादी में दूल्हन को स्टेज से उतारने, दूल्हे को धक्का और मेहमानों पर लाठी भांजने वाले DM साहब ने मांगी माफी, सोशल मीडिया में लोगों ने सुनाई खरी-खोटी….watch video
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: April 28, 2021 4:24 pm IST

त्रिपुरा। पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम शैलेश कुमार यादव ने मंगलवार को मानिक्या कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकने के लिए माफी मांगी है। डीएम ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। उधर, मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मुख्य सचिव मनोज कुमार से घटना को लेकर एक रिपोर्ट देने को कहा है। इधर सोशल मीडिया में भी लोगों ने डीएम साहब की जमकर खिंचाई की है। लोग उन्हे बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, चौतरफा सवालों से घिरे डीएम शैलेश कुमार यादव ने आखिरकार माफी भी मांग ली। 

read more: 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा …

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव को मानिक्या कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकते हुए देखा गया। जो कि पैलेस कम्पाउंड के नॉर्थ गेट पर एक मैरिज हॉल थी। वायरल वीडियो में डीएम शैलेश काफी गुस्से में दिखाई दिए। मैरिज हॉल पर छापा मारते डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया था।

 ⁠

read more: सोनिया-राहुल गांधी का विज्ञापन में मजाक! वायरल वीडियो के बाद कार्यक…

इतना ही नहीं डीएम ने इस दौरान दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा, वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लग रहे। वायरल वीडियो में गुस्से में दिख रहे डीएम की भाषा भी अमर्यादित लगी। यादव ने कहा कि मैरिज हॉल में सभी लोग सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेशों के सीधे उल्लंघन में थे और उन पर कार्रवाई की जाएगी। 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।

read more: एक के बाद एक 3 BJP विधायकों की कोरोना से ​मौत! सत्ता में होने के बा…

उधर, विपक्षी नेता माणिक सरकार और सीपीआईएम ने इस घटना को ‘अवांछित’ करार दिया और डीएम पर हमला बोला। उन्होंने ऐसे व्यवहार के लिए डीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। पश्चिम त्रिपुरा की सांसद और भाजपा नेता प्रतिमा भौमिक ने कहा कि वह दुल्हन के रिश्तेदारों से मिलने जाएंगी और उनसे इस घटना के बारे में बात करेंगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com