Cities Name Change In Uttarakhand: ईद के मौके पर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, राज्य सरकार ने बदले जिले के कई शहरों के नाम, देखें लिस्ट

Cities Name Change In Uttarakhand: ईद के मौके पर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, राज्य सरकार ने बदले जिले के कई शहरों के नाम, देखें लिस्ट

Cities Name Change In Uttarakhand: ईद के मौके पर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, राज्य सरकार ने बदले जिले के कई शहरों के नाम, देखें लिस्ट

Cities Name Change In Uttarakhand/ Image Credit: ANI

Modified Date: March 31, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: March 31, 2025 11:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड जिले के कई स्थानों के नाम बदल दिए हैं।
  • नाम परिवर्तन से लोगों को अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
  • देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला किया गया है।

देहरादून। Cities Name Change In Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ईद के मौके एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के कई स्थानों के नाम बदल दिए हैं। नाम बदलने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि, यह जनभावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। नाम परिवर्तन से लोगों को अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Read More: Meerut Eid Namaz Violence : ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव के बाद मचा हड़कंप, कई घायल

Cities Name Change In Uttarakhand: सीएम धामी ने आगे कहा है कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन आगे भी जन भावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप होते रहेंगे। इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके, जिन्होंने देश की परंपराओं को संरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि, राज्य सरकार का यह कदम उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

 ⁠

देहरादून जिला

वहीं चार जिलों में से एक देहरादून जिले की बात करें तो देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला किया गया है। साथ ही विकासनगर ब्लॉक का पीरवाला का नाम केसरी नगर हो गया है। चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर हो चुका है। सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर हो गया है।

उधम सिंह नगर जिला

नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पुरी हो गया है।

हरिद्वार जिला

हरिद्वार जिले में, औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर, इंद्रिशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्ण पुर और अकबरपुर फजलपुर का नाम विजयनगर रखा जाएगा.

नैनीताल जिला

नैनीताल में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग किया गया है। पनचक्की में आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग हो गया है।

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में