त्योहार पर भीड़ के मद्देनजर एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक करीब 200 ट्रेन 12000 से अधिक फेरे लगायेंगी

त्योहार पर भीड़ के मद्देनजर एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक करीब 200 ट्रेन 12000 से अधिक फेरे लगायेंगी

त्योहार पर भीड़ के मद्देनजर एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक करीब 200 ट्रेन 12000 से अधिक फेरे लगायेंगी
Modified Date: October 22, 2025 / 09:07 pm IST
Published Date: October 22, 2025 9:07 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) रेल मंत्रालय ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक निर्धारित 12,011 रेल यात्राओं (रेलगाड़ियों के फेरों) की सूची जारी की है। इसमें बताया गया है कि त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए देश के विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन औसतन 196 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। अब तक एक दिन में संचालित विशेष रेलगाड़ियों की सबसे अधिक संख्या 18 अक्टूबर को लगभग 280 थी, जबकि सबसे कम आठ अक्टूबर को लगभग 166 थी। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने सभी उपलब्ध डिब्बों की पहचान करने और उनका उपयोग करने के लिए सभी क्षेत्रों और मंडलों के साथ महीनों तक दिन-रात काम किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री त्योहार मनाने के लिए समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘मरम्मत के लिए भेजे गए डिब्बों समेत लगभग सभी डिब्बों को देश भर के सभी 70 रेलवे मंडलों से उनकी फिटनेस सुनिश्चित करते हुए वापस ले लिया गया, जिससे यात्रियों की आवाजाही के आधार पर 12,011 यात्राएं संभव हो सकें।’’ हालांकि, अधिकारियों और रेलवे कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने दावा किया कि सूची में न केवल कुछ कम दूरी की लोकल ट्रेन शामिल हैं, बल्कि कुछ नियमित ट्रेन का नाम बदलकर पूजा स्पेशल कर दिया गया है ताकि कथित तौर पर आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जा सकें। मध्यप्रदेश के नीमच के एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया, ‘‘‘अप’ ट्रेन संख्या 09721 और ‘डाउन’ ट्रेन संख्या 09722 कई वर्षों से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रतिदिन चलती रही हैं, जो जयपुर और उदयपुर के बीच लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। सूची में अब इस नियमित ट्रेन का नाम बदलकर पूजा स्पेशल कर दिया गया है और इसके 122 फेरे गिने गए हैं।’’ रेलवे ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पूर्व में स्पेशल के रूप में चलने वाली या त्योहारी सीजन के लिए नई शुरू की गई सभी ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई हैं। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि छिटपुट घटनाओं की ओर इशारा करने के बजाय, लोगों को 12 लाख रेलवे कर्मचारियों द्वारा दिन-रात काम किए जा रहे इस विशाल कार्य की सराहना करनी चाहिए।’’ कोलकाता से प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी रेलवे (ईआर) दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भारी मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों के 1,300 से अधिक फेरे सुनिश्चित कर रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईआर अधिकारी ने एक बयान में कहा कि विशेष ट्रेनों के 1,300 फेरे में से 329 फेरे हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल, भागलपुर और मालदा टाउन स्टेशनों से विभिन्न गंतव्यों के लिए संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रीय रेलवे से विशेष रेलगाड़ियों की 663 यात्राएं भी पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में समाप्त और आरंभ हो रही हैं तथा विशेष रेलगाड़ियों की 320 यात्राएं नेटवर्क से गुजर रही हैं।भाषा ZCZCPRI ERG ESPL NAT.KOLKATA CES17WB-ER-SPECIAL TRAINSEastern Railway operating over 1,300 trips of special trains this festive season: Official Kolkata, Oct 22 (PTI) The Eastern Railway (ER) has been operating more than 1,300 trips of special trains to cater to the high demand among travellers during the festive season of Durga Puja, Diwali and Chhath Puja, an official said on Wednesday.

About one lakh employees of the Kolkata-headquartered ER are engaged in making arrangements for comfortable movement of passengers during the upcoming Chhath festival, he said.

Of the 1,300 trips of special trains, 329 trips are originating from Howrah, Sealdah, Kolkata, Asansol, Bhagalpur and Malda Town stations to different destinations, the ER official said in a statement.

 ⁠

He said that 663 trips of special trains from other zonal railways are also terminating and originating in the ER jurisdiction, and 320 trips of special trains are passing through the network. राजकुमार नरेशनरेश


लेखक के बारे में