पश्चिम बंगाल में सड़क किनारे खाई में गिरा ट्रक, चालक एवं खलासी की मौत

पश्चिम बंगाल में सड़क किनारे खाई में गिरा ट्रक, चालक एवं खलासी की मौत

पश्चिम बंगाल में सड़क किनारे खाई में गिरा ट्रक, चालक एवं खलासी की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: January 16, 2022 6:47 pm IST

बारासात (पश्चिम बंगाल), 16 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रासायनिक पदार्थों का ड्रम ले जा रहे एक ट्रक के सड़क किनारे खाई में रविवार को गिर जाने से एक ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशोक नगर थाना क्षेत्र में एक रेलवे फाटक के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक खाई में गिर गया। यह ट्रक कोलकाता से भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित पेट्रापोल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि जेसोर रोड पर वाहन के खाई में गिरने के बाद ट्रक चालक बुधन सेन (42) और उसका सहायक शंभू देबनाथ (38) उसमें फंस गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सेन और देबनाथ के शवों को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज


लेखक के बारे में