Increase in MSP

मोदी सरकार का 40 लाख किसानों को तोहफा, इस उत्पाद के MSP में 300 रुपये की बढ़ोत्तरी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट की एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी हैं.

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2023 / 11:17 PM IST, Published Date : March 24, 2023/11:17 pm IST

Increase in MSP: किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने कच्चे जूट की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने कच्चे जूट की मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानि एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले से 2023-24 के सीजन के लिए जूट का एमएसपी 5,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। सरकार के इस फैसले से 40 लाख किसानों और इससे जुड़े 4 लाख कामगारों को फायदा होगा।

CG: कांग्रेसियों पर कालिख पोतने तो भाजपाइयों पर पत्थरबाजी, बदसलूकी के आरोप में मामला दर्ज, तीन थानों में FIR

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट की एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी। यह मंजूरी कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

परिणीति चोपड़ा के साथ आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता के अफेयर का खुलासा, पूछने पर कहा ‘मत करो सवाल’

Increase in MSP: 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट (टीडी-3, पहले के टीडी-5 ग्रेड के बराबर) का एमएसपी 5050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह उत्पादन की ऑल इंडिया वेटेज एवरेज कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन पर 63.20% की अतिरिक्त आय सुनिश्चित करेगा। 2023-24 सीज़न के लिए कच्चे जूट का घोषित एमएसपी, उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत के कम से कम 1।5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप है, जिसे सरकार द्वारा 2018-19 के बजट में घोषित किया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक