Increase in MSP: किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने कच्चे जूट की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने कच्चे जूट की मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानि एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले से 2023-24 के सीजन के लिए जूट का एमएसपी 5,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। सरकार के इस फैसले से 40 लाख किसानों और इससे जुड़े 4 लाख कामगारों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट की एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी। यह मंजूरी कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
परिणीति चोपड़ा के साथ आम आदमी पार्टी के इस बड़े नेता के अफेयर का खुलासा, पूछने पर कहा ‘मत करो सवाल’
Increase in MSP: 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट (टीडी-3, पहले के टीडी-5 ग्रेड के बराबर) का एमएसपी 5050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह उत्पादन की ऑल इंडिया वेटेज एवरेज कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन पर 63.20% की अतिरिक्त आय सुनिश्चित करेगा। 2023-24 सीज़न के लिए कच्चे जूट का घोषित एमएसपी, उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत के कम से कम 1।5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप है, जिसे सरकार द्वारा 2018-19 के बजट में घोषित किया गया था।
पिछले वर्ष जूट का MSP 4,750 रुपए प्रति क्विंटल था, उसमें 300 रुपए की बढ़ोत्तरी करके इसको 5,050 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। ये लगभग औसत उत्पाद लागत में 63% मुनाफा देगा। इससे 40 लाख जूट के किसानों को फायदा मिलेगा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/LgqL21e9Iw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी कर रहे…
48 mins ago