बेंगलुरु में पानी के शुल्क में वृद्धि अपरिहार्य है: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री
बेंगलुरु में पानी के शुल्क में वृद्धि अपरिहार्य है: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री
बेंगलुरु, 28 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु में पानी की दरें बढ़ाना अपरिहार्य है क्योंकि जल बोर्ड को सालाना 1,000 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है।
शिवकुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रस्तावित जल शुल्क वृद्धि पर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
कावेरी भवन में आयोजित एक बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने अधिकारियों से पानी के शुल्क में बढ़ोतरी पर रिपोर्ट जमा करने को कहा है, जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। हम पानी की सटीक खपत मापने के संबंध में भी कदम उठा रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि 2014 से पानी के शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिसके कारण बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) को प्रतिवर्ष 1,000 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है।
जल शुल्क में कितनी वृद्धि होगी इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है तथा गहन विचार-विमर्श के बाद ही इसका निर्धारण किया जाएगा।
भाषा शोभना पवनेश
पवनेश

Facebook



