नेट की परिधि से बाहर के शोधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की जाए: थरूर |

नेट की परिधि से बाहर के शोधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की जाए: थरूर

नेट की परिधि से बाहर के शोधार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की जाए: थरूर

:   Modified Date:  December 7, 2023 / 04:48 PM IST, Published Date : December 7, 2023/4:48 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की परिधि के बाहर के शोधार्थियों को मिलने वाले मानदेय में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए क्योंकि अनुसंधान और विकास में देश को आगे बढ़ाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण है।

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को नेट के दायरे से बाहर के शोधार्थियों से जुड़े विषय का समाधान करना चाहिए और बिना किसी देरी के उन्हें छात्रवृत्ति का नियमित भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए।

थरूर ने कहा, ‘‘मैं शिक्षा मंत्री और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष का ध्यान नेट के बाहर के पीएचडी शोधार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से जुड़ी उनकी खराब स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। ये वे शोधार्थी हैं जिन्हें यूजीसी-नेट परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति नहीं मिलती है।’’

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि नेट के दायरे से बाहर के शोधार्थियों को मिलने वाले मानदेय में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)