IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 353 रनों का लक्ष्य, मार्श ने 96 रन बनाए, बुमराह ने झटके तीन विकेट
IND vs AUS Live
IND vs AUS Live: राजकोट। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया है। कंगारुओं ने 50 ओवर में सात विकेट देकर 352 रन बनाएं हैं। जिसमें मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 10 ओवर में 81 रन खर्च किए।
बता दें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। भारत ने बी टीम के साथ खेलते हुए अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते थे। पिछले दोनों मैच में केएल राहुल कप्तान रहे थे। भारत ने पहला वनडे पांच विकेट और दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 100 रनों से जीत कर मैंच को अपने नाम कर लिया और अब भारतीय टीम चाहेगी कि तीसरा वनडे जीतकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर दे इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया

Facebook



