अनंतनाग-राजौरी से निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ पॉक्सो समेत 20 मामले
अनंतनाग-राजौरी से निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ पॉक्सो समेत 20 मामले
(एम आई जहांगीर)
श्रीनगर, 30 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार इमरान शेख के खिलाफ पिछले नौ वर्षों में 20 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भी एक मामला शामिल है।
इह निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 20 उम्मीदवारों में से किसी के खिलाफ दर्ज मामलों की अधिकतम संख्या है।
शेख द्वारा नामांकन पत्र के साथ दाखिल किेये गये हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश के पांच जिलों के नौ अलग-अलग पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।
अनंतनाग जिले के रहने वाले 37 वर्षीय शेख के खिलाफ पहला आपराधिक मामला 2015 में पुलवामा जिले के पंपोर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ पिछले साल पॉक्सो की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।
शेख के खिलाफ 2022 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ अधिकांश मामले आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार के हलफनामे के अनुसार, शेख के खिलाफ 20 में से सात मामले अनंतनाग के सदर पुलिस थाने में दर्ज हैं, जिनमें से छह 2022 में दर्ज किए गए थे।
हलफनामे के मुताबिक, शेख के खिलाफ अब तक किसी भी मामले में अदालत में आरोप तय नहीं किए गए हैं।
हलफनामे से यह भी पता चला कि उनके और उनकी पत्नी दोनों के पास पैन कार्ड हैं लेकिन उनमें से किसी ने भी पिछले नौ वर्षों से आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है।
शेख ने दावा किया है कि वह एक मजदूर के रूप में काम करते हैं और उनकी आय 12,000 रुपये है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह उनकी मासिक या वार्षिक आय है।
शेख ने अपने पास 50,000 रुपये नकद होने की घोषणा की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपये हैं।
दिलचस्प बात यह है कि उनके पास दो वाहन भी हैं जिनकी कुल घोषित कीमत चार लाख रुपये है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



