निर्दलीय विधायक ने ‘राजनीतिक रूप से फंसाने’ का आरोप लगाया

निर्दलीय विधायक ने 'राजनीतिक रूप से फंसाने' का आरोप लगाया

निर्दलीय विधायक ने ‘राजनीतिक रूप से फंसाने’ का आरोप लगाया
Modified Date: December 16, 2025 / 12:22 am IST
Published Date: December 16, 2025 12:22 am IST

जयपुर, 15 दिसंबर (भाषा) विधायक निधि से पैसा जारी करने के लिए कमीशन मांगने के आरोप का सामना कर रही निर्दलीय विधायक रितु बनावत ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत ‘राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है।’

बयाना से इस विधायक ने दावा किया कि उन पर 2026 के लिए भी विधायक निधि से पैसा जारी करने के लिए पत्र देने का दबाव डाला गया था, हालांकि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

एक अखबार के ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में बनावत, खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा और हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव पर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमएलए लैड) से पैसे मंजूर करने के बदले कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था।

 ⁠

रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार ने आरोपों की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही, जांच के नतीजे आने तक इन विधायकों के विधायक निधि खातों को ‘फ्रीज’ कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस मामले को सदन की आचार समिति को भेज दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मुझसे बार-बार विधायक निधि के लिए पत्र देने को कहा गया, जबकि यह 2026 के लिए था। मैंने यह कहते हुए मना किया इससे मेरी छवि खराब होगी। मैंने कभी भी पत्र के बदले में किसी पैसे के लेन-देन के बारे में बात नहीं की।’

बनावत ने दावा किया कि जब उन्होंने यह आग्रह ठुकरा दिया तो उस व्यक्ति ने उनके पति से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘मैं विधानसभा अध्यक्ष से कहूंगी कि अगर मैं गलत हूं और दोषी हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन अगर मुझे राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति (रिपोर्टर) के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’

विधायक ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई और वह संबंधित अखबार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी लाऊंगी।’

बनावत ने शंका जताई कि इस मुद्दे के ‘राजनीतिक संपर्क’ हो सकते हैं और इसमें ‘ब्लैकमेल’ करने वाले तत्व शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि मुझे दूसरे विधायकों या व्यक्तियों को ब्लैकमेल करने के बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा हो।’

उल्लेखनीय है कि रविवार को राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक डांगा को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर उन पर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी कहा कि कांग्रेस ने जाटव को नोटिस जारी किया है।

भाषा पृथ्वी अमित

अमित


लेखक के बारे में