‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का एकमात्र मकसद सत्ता हासिल करना है : शुभेंदु
‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं का एकमात्र मकसद सत्ता हासिल करना है : शुभेंदु
कोलकाता, 10 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता केवल सत्ता हथियाने में रुचि रखते हैं।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की जनता के लिए काम करती है।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल में भाजपा की एक बैठक को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के नेता अवसरवादी हैं और प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं, लेकिन वे देश को एक इंच भी आगे नहीं ले जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद से कई प्रधानमंत्री हुए। उनमें से कई अकेले कांग्रेस से थे। उन्होंने देश के लिए क्या किया? भाजपा को छोड़कर किसी ने भी जनता के जीवन में सुधार के लिए काम नहीं किया।’’
नंदीग्राम विधायक ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन अपने आंतरिक विरोधाभासों के कारण समाप्त हो जाएगा, बस दिन गिनें।’’
भाजपा नेता ने कहा कि धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत वास्तविक तस्वीर को प्रतिबिंबित नहीं करती।
उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने अपने कम से कम 30,000 वोट खो दिए हैं और अगर वामपंथियों और कांग्रेस के वोट टीएमसी को नहीं गए होते तो परिणाम अलग होते। लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल के अलग परिणाम होंगे।’’
भाषा
शफीक नरेश
नरेश

Facebook



