एमएसपी की कानूनी गारंटी देकर किसानों को कर्ज के चक्रव्यूह से बाहर निकालेगा ‘इंडिया’ गठबंधन: राहुल
एमएसपी की कानूनी गारंटी देकर किसानों को कर्ज के चक्रव्यूह से बाहर निकालेगा ‘इंडिया’ गठबंधन: राहुल
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में कृषि कर्ज माफी का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देकर कर्ज के चक्रव्यूह से बाहर निकालेगा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तेलंगाना के किसान भाइयों और बहनों को एक बार फिर बधाई। अपने घोषणापत्र के वादे अनुसार तेलंगाना सरकार ने कृषि कर्ज़ माफी की दूसरी किस्त जारी कर दी है। ‘प्रजालु कांग्रेस सरकार’ प्रदेश के 6.4 लाख किसान परिवारों के 1.5 लाख रुपये तक का कर्ज़ माफ कर उन्हें राहत पहुंचा रही है।’’
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘एक ओर जहां भाजपा ने देश के किसानों को कर्ज़ के चक्रव्यूह में फंसा रखा है, एमएसपी की कानूनी गारंटी की उनकी मांग और ज़रूरत को नकार रही है, वहीं कांग्रेस हर संभव स्थान पर कृषि परिवारों को सहायता पहुंचाने का काम कर रही है।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन भारत के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी का हथियार दिला कर कर्ज़ के इस चक्रव्यूह से बाहर निकाल कर रहेगा।
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश

Facebook



