भारत और सऊदी अरब ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग शुरू करने पर चर्चा की

भारत और सऊदी अरब ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग शुरू करने पर चर्चा की

भारत और सऊदी अरब ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग शुरू करने पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 18, 2021 9:22 am IST

बेंगलुरु, 18 मार्च (भाषा) भारत और सऊदी अरब ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग शुरू करने पर चर्चा की और देश के स्तर पर सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की संभावनाओं पर विचार किया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और सऊदी अंतरिक्ष आयोग ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से द्विपक्षीय बैठक की।

भारत की ओर से चर्चा की अगुवाई भारतीय अंतरिक्ष विभाग के सचिव व इसरो के अध्यक्ष के शिवन ने की जबकि सऊदी अरब की ओर से बातचीत का नेतृत्व सऊदी अंतरिक्ष आयोग के निदेशकों के बोर्ड के प्रमुख शहज़ादे सुल्तान बिन सलमान ने किया।

 ⁠

इसरो के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक, “ दोनों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अंतरिक्ष सहयोग शुरू करने पर चर्चा की। अंतरिक्ष सहयोग के लिए देश-स्तरीय समझौता ज्ञापन करने की संभावना पर भी चर्चा की गई।”

भाषा नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में