गुजरात के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से पूछा- क्या आपको धनिया और मेथी के बीच का फर्क पता है?

गुजरात के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से पूछा- क्या आपको धनिया और मेथी के बीच का फर्क पता है?

गुजरात के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से पूछा- क्या आपको धनिया और मेथी के बीच का फर्क पता है?
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: December 8, 2020 3:09 pm IST

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को ‘भारत बंद’ का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और इसके नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें धनिया और मेथी के बीच का फर्क पता है। कांग्रेस ने कृषि संगठनों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व किया है।

Read More: सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत 41 हजार से अधिक गोबर विक्रेताओं को 5.56 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान किया

मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि गांधी और उनकी पार्टी जिन सुधारों की कभी वकालत करती थी आज उन्हीं का विरोध करने की राजनीति में संलिप्त हैं।

 ⁠

Read More: भारत बंद: दिल्ली में कारोबार, परिवहन सेवाएं अधिक प्रभावित नहीं हुईं, मिलाजुला असर दिखा

रूपाणी ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें धनिया और मेथी में फर्क पता है।’’ वह मेहसाणा में 287 करोड़ रुपये की लागत वाली नर्मदा नहर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे।

Read More: किसानों के आह्वान पर सुबह 5.30 बजे से सड़कों पर उतरे विधायक विकास उपाध्याय, सैकड़ों समर्थकों के साथ किया ‘भारत बंद’ का समर्थन

मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘2019 के चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आती है तो एपीएमसी कानून में बदलाव करेगी और किसानों को इन बाजारों के बाहर अपने उत्पाद बेचने की स्वतंत्रता देगी। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सुधार किेए हैं तो कांग्रेस इनका विरोध क्यों कर रही है।’’

Read More: सितंबर से नवंबर के बीच मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रमों में पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी का इजाफा

रूपाणी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने एक बार कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक की थी और उनसे कहा था कि एपीएमसी से सब्जियों एवं फलों को हटाएं ताकि कीमतें नीचे आ सकें। अब जब हम किसानों को सशक्त बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। लोग जवाब चाहते हैं कि पार्टी इस तरह का रूख क्यों अपना रही है।’’

Read More: किसान आंदोलन : ‘भारत बंद’ को वकीलों का समर्थन, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में रखा काम ठप


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"