भारत, बांग्लादेश ने आतंकवाद का खात्मा करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया
भारत, बांग्लादेश ने आतंकवाद का खात्मा करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया
(अनीसुर रहमान)
ढाका, 30 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश में नवनियुक्त भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद को रोकने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
वर्मा 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति अब्दुल हामिद को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने के एक महीने बाद हसीना से मुलाकात की।
वर्मा ने उनके आधिकारिक ‘गणभवन’ आवास पर प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक प्रवक्ता ने वर्मा के हवाले से कहा, ‘‘भारत की पड़ोसी देशों के लिए एक नीति है। लेकिन बांग्लादेश को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है। बांग्लादेश को हमेशा किसी भी मामले में प्राथमिकता मिलती है।’’
वर्मा ने बांग्लादेश को भारत का ‘‘बहुत अच्छा दोस्त’’ बताते हुए कहा कि दोनों देश क्षेत्र में आतंकवाद खत्म करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
वर्मा के बयान से सहमति जताते हुए हसीना ने कहा कि बांग्लादेश ने आतंकवादियों को अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘(सत्तारूढ़) अवामी लीग कभी भी आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देती है और यह आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने देंगी।’’
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मानना है कि आतंकवाद का कोई धर्म और सीमा नहीं होती। हसीना ने कहा कि उनका मानना है कि बांग्लादेश और भारत तीस्ता नदी जल बंटवारे सहित सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं।
पीएमओ प्रवक्ता के अनुसार, वर्मा ने हसीना से कहा कि द्विपक्षीय व्यापार और संपर्क (कनेक्टिविटी) हाल के दिनों में उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है, जबकि प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय व्यवसायी बांग्लादेश के आर्थिक क्षेत्रों में निवेश करेंगे। बांग्लादेश में 100 आर्थिक क्षेत्र हैं।
हसीना और वर्मा ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को सुगम बनाने के लिए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर भी चर्चा की।
वर्मा ने कहा कि भारत बिजली और ऊर्जा क्षेत्रों में बांग्लादेश के साथ सहयोग करने को तैयार है।
पीएमओ प्रवक्ता ने कहा कि वर्मा ने प्रधानमंत्री हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व में बांग्लादेश के सामाजिक-आर्थिक विकास की सराहना की।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



