भारत-चीन विवाद पर सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

भारत-चीन विवाद पर सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

भारत-चीन विवाद पर सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: July 14, 2017 3:19 am IST

भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्षी दलों को चीन से सटे भारत की सीमा पर उपजे हालात की जानकारी देंगी. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर ये बैठक होगी और इसमें हालात के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज जानकारी देंगी. इसके लिए कई राजनीतिक दलों को जानकारी दे दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि डोकलाम में इन दिनों भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कुछ तनाव चल रहा है. इसके चलते दोनों देश के सैनिक आपस में नॉन कैबेटिव मोड में भिड़ भी चुके हैं. चीन भी स्थिति पर साफ कह चुका है कि इस पूरे मुद्दे पर बातचीत तभी संभव है, जब भारत अपने सैनिक हटाये. इस बीच, अमेरिका के दो शीर्ष परमाणु विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को लगातार आधुनिक बनाता जा रहा है और परंपरागत रूप से पाकिस्तान को ध्यान में रखकर परमाणु नीति बनाने वाले इस देश का ध्यान अब चीन की तरफ ज़्यादा है. 

 ⁠

लेखक के बारे में