‘भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता’ चीनी सैनिकों से झड़प को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है! India china news Tawang youngste: HM Amit Shah Big Statement India china Conflict

‘भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता’ चीनी सैनिकों से झड़प को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Amit shah MP satna visit

Modified Date: December 13, 2022 / 12:38 pm IST
Published Date: December 13, 2022 12:38 pm IST

नई दिल्ली: India china news Tawang youngste अरुणाचल प्रदेश के तवांग में बीती रात एक बार फिर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि 300 से अधिक चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा पर धावा बोला था, लेकिन भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। हालांकि इस हमले में भारतीय सेना के कई जवान घायल हो गए। लेकिन चीनी सैनिकों को ज्यादा नुकसान हुआ है।

Read More: बेटी का कन्यादान करने से पहले पिता की थम गई सांसें, पहले उठी दुल्हन की डोली, फिर पिता की अर्थी

India china news Tawang youngste वहीं, चीनी सैनिकों के हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की।

Read More: गोबर बेचकर कमाए लगभग 7 करोड़ रुपए, गौठानों में अब तक तीन लाख 42 हजार क्विंटल से अधिक की हुई खरीदी

उन्होंने आगे कहा कि श्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे इनकी (कांग्रेस) चिंता समझ में आई। सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था। अगर वे अनुमति देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के वित्तीय काल में दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जो FCRA के अनुसार उचित नहीं था, इसलिए गृह मंत्रालय ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इसका पंजीकरण रद्द किया।

Read More: अब नहीं चला सकेंगे 15 साल पुरानी गाड़ियों को, मोदी सरकार ने जारी किया निर्देश

सूत्रों के मुताबिक चीन कुछ हरकतों से यहां पर भारतीय सेना को अंदाजा हो गया था कि वह कुछ गड़बड़ कर सकता है। यही वजह है कि भारतीय सेना अतिरिक्त सावधानी बरत रही थी। साथ ही उसने किसी भी तरह के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी भी कर रखी थी। यही वजह है कि उसने न सिर्फ चीन के इरादों को नाकाम किया, बल्कि बड़ी तादाद में उसके सैनिकों को जख्मी भी कर दिया। हालांकि इस दौरान करीब छह भारतीय सैनिक भी घायल हुए हैं। इन जवानों का प्राथमिक उपचार तवांग स्थित भारतीय सेना के बेस कैंप पर किया गया। सूत्रों के मुताबिक अधिक घायल सैनिकों को गुवाहाटी भेजकर इलाज कराया गया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"