भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत कराया

भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत कराया

भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर अमेरिका को अपनी चिंताओं से अवगत कराया
Modified Date: November 10, 2023 / 08:58 pm IST
Published Date: November 10, 2023 8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर अपनी गंभीर चिंताओं से शुक्रवार को अमेरिका को अवगत कराया।

भारत ने ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक में अपनी चिंताओं को उजागर किया।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमने अपनी चिंताओं को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है।’’

 ⁠

‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय संवाद में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने किया, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय पक्ष का नेतृत्व किया।

क्वात्रा ने कहा, ”हमारी मुख्य चिंताएं सुरक्षा हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी हाल ही में एक ऐसे व्यक्ति की ओर से सामने आए वीडियो से अवगत होंगे।”

उन्होंने कहा कि अमेरिकी पक्ष नई दिल्ली की चिंताओं को समझता है।

कनाडा के सरे शहर में जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव आ गया है।

ट्रूडो के आरोपों के कुछ दिनों बाद, भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया और ओटावा से समानता सुनिश्चित करने के लिए यहां से कनाडाई राजनयिकों की संख्या में कटौती करने को कहा था।

कनाडा पहले ही भारत से अपने 41 राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुला चुका है।

भारत ने पहले ही कुछ वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में