Pahalgam Attack: आतंकवाद के खात्मे के लिए एक और देश का मिला साथ, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, कहा- भारत को पूरा समर्थन
Pahalgam Attack: आतंकवाद के खात्मे के लिए एक और देश का मिला साथ, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, कहा- भारत को पूरा समर्थन
Pahalgam Attack | Photo Credit: IBC24
- पुतिन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और भारत को आतंकवाद के खिलाफ पूर्ण समर्थन दिया।
- प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को रूस के ‘विक्टरी डे’ पर शुभकामनाएं दीं और शिखर सम्मेलन का आमंत्रण भेजा।
- भारत-रूस विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
नयी दिल्ली: Pahalgam Attack रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पुतिन ने मोदी से यह भी कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का पूरा समर्थन करता है।
Pahalgam Attack मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।’’ जायसवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने (पुतिन) इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’ जायसवाल ने कहा कि मोदी तथा पुतिन ने ‘भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने रूस के ‘विक्टरी डे’ की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर रूसी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने पुतिन को इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया।

Facebook



