Khalistani Anti-Hindu Parade: खालिस्तानियों ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, पीएम मोदी-अमित शाह को पिंजरे में बंद दिखाकर कर दी ये बड़ी मांग

Khalistani Anti-Hindu Parade: खालिस्तानियों ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, पीएम मोदी-अमित शाह को पिंजरे में बंद दिखाकर कर दी ये बड़ी मांग

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:04 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:05 PM IST

Khalistani Anti-Hindu Parade/Image credit:@ShawnBinda

HIGHLIGHTS
  • खालिस्तानी समर्थकों ने टोरंटो में किया हिंदू विरोधी परेड
  • कनाडा से 8 लाख हिंदुओं को वापस भारत भेजने की मांग
  • परेड में एक बड़े ट्रक में पिंजरे के अंदर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के पुतले रखे

Khalistani Anti-Hindu Parade: कनाडा में खालिस्तानी समर्थित ट्रूडो सरकार गिरने के बाद खालिस्तानी समर्थको ने एक बार फिर हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला है। खालिस्तानी समर्थकों ने टोरंटो में हिंदू विरोधी एक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने कनाडा से 8 लाख हिंदुओं को वापस भारत भेजने की मांग की। इतना ही नहीं परेड में एक बड़े ट्रक में पिंजरे के अंदर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के पुतले रखे हुए थे। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read more: Waqf Amendment Act: एक बार फिर टली वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अगले हफ्ते होगी अगली सुनवाई

8 लाख हिंदुओं को भारत वापस भेजने की मांग

दरअसल, कनाडा के टोरंटो स्थित माल्टन गुरुद्वारे में रविवार को हिंदू विरोधी परेड का आयोजन किया गया, जिसमें खालिस्तानी समर्थक हिंदू विरोधी नारेबाजी भी करते नजर आए। इस परेड में एक बड़े ट्रक पर एक पिंजरा रखा गया था, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पुतले बंद थे। परेड के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में रह रहे 8 लाख हिंदुओं को भारत वापस भेजने की मांग की।

Read more: Islamic preacher on India-Pakistan war: “हम भारत का साथ देंगे” इस्लामिक उपदेशक का फूटा गुस्सा, सेना को बताया अत्याचारी

पंजाब की आजादी के लिए प्रदर्शन के लगाए नारे

बता दें कि, खालिस्तानी समर्थकों ने इस परेड का आयोजन सिख गुरुद्वारे और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद किया है। परेड में नारे लगाए गए कि यह प्रदर्शन पंजाब की आजादी के लिए है।कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वीडियो भी अटैच है। वीडियो में टोरंटो के मलटन के गुरुद्वारे में कथित तौर पर हिंदू विरोधी परेड दिखाई गई है। बोर्डमैन ने पोस्ट में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी की सरकार से सवाल भी पूछते हुए लिखा कि, क्या वे पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरह खालिस्तानियों के प्रति नरम रवैया अपनाएंगे या सख्त होंगे?

Read more: Rana Ranjit Singh Viral Speech: “15 मिनट के लिए ओवैसी को गृहमंत्री बना दो, फिर देखों पाकिस्तान की हालत”.. इस हिन्दू नेता का भाषण हो रहा खूब वायरल

किसने की 8 लाख हिंदुओं को हिन्दुस्तान भेजने की मांग?

बता दें कि, इस वीडियो को शॉन बिंदा नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उसने लिखा कि, ”माल्टन गुरुद्वारा (टोरंटो) में के-गैंग ने बेशर्मी से 8 लाख हिंदुओं को हिन्दुस्तान भेजने की मांग की है। ये सभी त्रिनिदाद, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, केन्या और अन्य जगहों से संबंध रखते हैं।” बिंदा की पोस्ट को पत्रकार बोर्डमैन ने रीपोस्ट करते हुए  लिखा कि, ”हमारी सड़कों पर उत्पात मचाने वाले जिहादियों ने सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचाया है और वे हर यहूदी को धमका रहे हैं, लेकिन खालिस्तानी समाज के लिए सबसे घृणित विदेशी वित्तपोषित खतरे के रूप में उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैंं, क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?”

शीर्ष 5 समाचार