भारत में दो महीनों में 166 बार आए भूकंप, एक्सपर्ट बोले- खतरे से बचने जल्द लागू हो अर्ली वॉर्निंग सिस्टम

Earthquake In india : इस साल के शुरुआत से 18 फरवरी 2022 तक देश और उसके आसपास इलाकों में 166 बार भूकंप आए हैं।

भारत में दो महीनों में 166 बार आए भूकंप, एक्सपर्ट बोले- खतरे से बचने जल्द लागू हो अर्ली वॉर्निंग सिस्टम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: February 19, 2022 1:57 pm IST

नई दिल्ली। देश में बीते दो महीनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं। ज्यादातर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। जिसके लेकर देश में चिंता बढ़ गई है। वहीं पिछले दो महीने के रिकॉर्ड देखें तो आपको भी हैरानी होगी। इस साल के शुरुआत से 18 फरवरी 2022 तक देश और उसके आसपास इलाकों में 166 बार भूकंप आए हैं।

यह भी पढ़ें: बाप ने अपने भाई से करा दी बेटी की शादी, कमरे में चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई थी युवती

जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। वहीं हर बार भूपकंप का रिएक्टर पैमाना 2 से लेकर 6 तीव्रता तक रहा। इनमें से सिर्फ 7 ही ऐसे हैं जो 5 से लेकर 6 तीव्रता के बीच हैं। IIT Roorkee के अर्थ साइंसेज विभाग के साइंटिस्ट और अर्थक्वेक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम फॉर उत्तराखंड प्रोजेक्ट के इंचार्ज प्रोफेसर कमल ने इन भूकंपों के बारे में मीडिया से चर्चा की। प्रो. कमल ने बताया कि इन छोटे-छोटे भूकंपों से घबराने की जरुरत नहीं है। ये किसी बड़े भूकंप के आने की कोई आशंका नहीं है। डरने की जरूरत नहीं है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  नशे में धुत मिली ये मशहूर अभिनेत्री, राहगीरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने रोका तो देने लगी गालियां

हालांकि प्रो. कमल ने यह जरूर कहा कि जो खतरनाक जोन हैं, वहां पर अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाने की सख्त जरूरत है। ताकि लोगों को भूकंप आने से 1-2 मिनट पहले जानकारी मिल सके। प्राफेसर ने कहा कि हम भूकंप को न रोक सकते हैं, न टाल सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाए जाएं।

यह भी पढ़ें:  तालिबानी सजाः ससुराल वालों ने महिला को चरित्रहीन बताकर मुंडवाया सिर, फिर चेहरे पर कालिख-चूना पोत पूरे गांव में घुमाया


लेखक के बारे में