कोरोना से निपटने के वैश्विक प्रयासों में भारत सबसे आगे रहा है- राष्ट्रपति कोविंद

कोरोना से निपटने के वैश्विक प्रयासों में भारत सबसे आगे रहा है- राष्ट्रपति कोविंद

कोरोना से निपटने के वैश्विक प्रयासों में भारत सबसे आगे रहा है- राष्ट्रपति कोविंद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: March 18, 2021 11:02 am IST

नई दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत सामूहिक स्वास्थ्य एवं आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कोरोना वायरस महामारी से निर्णायक और समन्वित तरीके से निपटने के वैश्विक प्रयासों में सबसे आगे रहा है।

पढ़ें- सीएम निवास पर आपात बैठक, राजधानी में लॉकडाउन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर चर्चा

उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की टीका मैत्री पहल के तहत भारत में बने अत्यधिक किफायती टीके कई देशों में पहुँच चुके हैं, जो ‘विश्व की फार्मेसी’ के रूप में हमारी प्रतिष्ठा को फिर से कायम कर रहे हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कोविंद ने एक डिजिटल समारोह में फिजी, डोमिनिकन गणराज्य, अफगानिस्तान और गुयाना के राजदूतों/ उच्चायुक्तों का परिचय पत्र स्वीकार किया।

 ⁠

पढ़ें- किसानों को 5 हजार 900 करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण वितरण …

बयान के मुताबिक फिजी के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश, डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत डेविड इमैनुएल पुइग बुचेल, अफगानिस्तान के राजदूत फ़रीद मामुन्द्जय और गुयाना के उच्चायुक्त चरणदास पर्सौद ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने राजदूतों/उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन चारों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और हमारे संबंध शांति एवं समृद्धि के साझा लक्ष्य रखते हैं।

पढ़ें- हाथ बंधे हुए लटका मिला आरक्षक का शव, कोतवाली थाने क…

राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 2021-22 कार्यकाल के लिए अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने को लेकर भी इन देशों की सरकारों का शुक्रिया अदा किया।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत, जनत…

बयान के मुताबिक उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 से निर्णायक और समन्वित रूप से निपटने के वैश्विक प्रयासों में भारत सबसे आगे रहा है। बयान के मुताबिक राजदूतों और उच्चायुक्तों ने अपने-अपने देशों को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करने को लेकर भारत का आभार जताया।

 


लेखक के बारे में