ट्रंप के शांति बोर्ड में शामिल होने पर भारत ने अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

ट्रंप के शांति बोर्ड में शामिल होने पर भारत ने अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

ट्रंप के शांति बोर्ड में शामिल होने पर भारत ने अभी तक नहीं लिया कोई फैसला
Modified Date: January 21, 2026 / 10:28 pm IST
Published Date: January 21, 2026 10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भारत ने अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “शांति बोर्ड” का हिस्सा बनने के लिए दिये गए आमंत्रण पर कोई निर्णय नहीं लिया है। मामले से परिचित लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह बोर्ड गाजा में स्थायी शांति लाने और संभवतः वैश्विक संघर्षों को हल करने की दिशा में काम करेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के तहत गठित बोर्ड में शामिल होने के लिए जिन कई वैश्विक नेताओं को आमंत्रित किया है, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं।

ट्रंप बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के पहाड़ी रिसॉर्ट दावोस में वार्षिक विश्व आर्थिक मंच के दौरान एक समारोह की मेजबानी करने वाले हैं, जिसमें वे “शांति बोर्ड” की व्यापक रूपरेखा और उसके संविधान की घोषणा करेंगे।

 ⁠

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि भारत इस पहल के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रहा है क्योंकि इसमें संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं।

जिन देशों ने ट्रंप का आमंत्रण स्वीकार किया है, उनमें अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अजरबैजान, बहरीन, बेलारूस, मिस्र, हंगरी, कजाकिस्तान, मोरक्को, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम शामिल हैं।

चीन, जर्मनी, इटली, पराग्वे, रूस, स्लोवेनिया, तुर्की और यूक्रेन सहित कई देशों ने आमंत्रण पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा प्रशांत माधव संतोष

संतोष


लेखक के बारे में