देश में 12 मई 2020 के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले.. अब घटकर इतनी हो गई एक्टिव मरीजों की संख्या

भारत में 12 मई 2020 के बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम मामले

देश में 12 मई 2020 के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे कम मामले.. अब घटकर इतनी हो गई एक्टिव मरीजों की संख्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 12, 2022 10:08 am IST

Active COVID cases in India : नई दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,614 नए मामले सामने आए जो 12 मई 2020 के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,559 रह गई है।

पढ़ें- सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी को मिला 2.21 करोड़, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में किया था क्लेम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आठ बजे किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,15,803 हो गई है।

 ⁠

पढ़ें- खूब बिक रहा 400 रुपए का छोटा AC!.. मिनटों में कर देता है कमरा कूल.. ना के बराबर बिजली खर्च

आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 0.09 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है और यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

पढ़ें- ‘फोन कर ब्रेस्ट साइज बताने को कहते हैं’, एक्ट्रेस का छलका दर्द.. बोलीं-स्कूलिंग के समय से झेलती आईं हूं बॉडी शेमिंग 

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,660 की कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक 12 मई 2020 को 3,604 नए मामले सामने आए थे,उसके बाद ये एक दिन में सबसे कम मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि अबतक 4,24,31,513 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.2 प्रतिशत है। इस बीच, देश में अबतक कोविड-19 टीके की 179.91 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- महापौर का अपहरण.. जेलेंस्की ने रूस पर लगाया आरोप… ISIS से की तुलना

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

 


लेखक के बारे में