Covid-19 : देश में कोरोना के केसों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में मिले 3325 नए संक्रमित मरीज, इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
India in Corona update : बता दें, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आज कोरोना के 3,325 मरीज सामने आए हैं।
1021 new cases of Covid-19 came in India
India in Corona update : नई दिल्ली। देश में अभी कुछ दिन पहले कोरोना केसों में लगातार इजाफा होता जा रहा था। उतनी ही तेजी के साथ खत्म होता नजर आ रहा है। कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 3,325 मरीज सामने आए हैं, जो बीते दिन से कम हैं। ऐसे में रिकवरी रेट पॉजिटिव में नजर आया है। बता दें, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
India in Corona update : देश में कोरोना से 17 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गई है। जिसमें सात मौतें केवल केरल ने दर्ज कराई हैं, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है। देश में कोविड मामले की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,52,996) दर्ज हो चुकी है। देशव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में 2,180 टीके लगाए गए।
read more : Janjgir Champa News: ऑनलाइन IPL सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
India in Corona update : गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए पिछले 24 घंटे में 2,180 टीके लगाए गए. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 44,175 हो गए हैं. देश में फिलहाल कोरोना एक्टिव मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से उबरने वालों की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 92.69 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। बीते चौबीस घंटों में 1,45,309 जांच की गईं।

Facebook



