मौसम विभाग ने कर्नाटक के सात जिलों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’
मौसम विभाग ने कर्नाटक के सात जिलों के लिए जारी किया 'रेड अलर्ट'
बेंगलुरु, 20 मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार शाम कर्नाटक के सात तटीय और दक्षिणी आंतरिक जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया।
इस बीच, पूरे दिन लगातार बारिश के बावजूद बेंगलुरु में अभी भी ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी है।
राज्य की राजधानी में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न ढाई बजे के बीच 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार, कर्नाटक के सात जिलों (उत्तर कन्नड, उडुपी, दक्षिण कन्नड, कोडागु, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु और हासन) में रात में अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
आईएमडी ने इन सभी सात जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी की है।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष

Facebook



